औरंगाबाद :उतरी उमगा पंचायत के सरपंच के मरणोपरांत मुखिया के नेतृत्व मे किया गया शोक सभा का आयोजन

0

संजीव कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा के सरपंच आलोक कुमार की मौत विद्युत संचालित तार के चपेट मे आने से हो गयी थी।सरपंच की मौत के बाद जहाँ परिजनों मे मातम का माहौल है तो वहीं पूरे पंचायत मे शोक की लहर व्याप्त है।शनिवार को पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू के नेतृत्व मे उमगा स्थित पंचायत भवन मे शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा मे शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर सरपंच को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मुखिया विवेक कुमार ने कहा कि, सरपंच आलोक कुमार की मौत अपूरणीय क्षति है।

वो एक ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे।अपने पद पर रहते हुए किसी भी मसले को सोंच समझकर समाधान करते थे।उनकी यह सोंच थी कि, उनके पंचायत मे हमेशा शांति व्यवस्था क़ायम रहे और वो लोगों के उम्मीदों पर खरे उतरें।उन्होंने कहा कि, उनकी मौत बिजली के तार के चपेट मे आने से हो गयी।उनकी यह कोशिश है कि,पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों संग मिलकर उनके परिवार को मुआवजा दिलाने का काम करेंगे।इस दौरान उप मुखिया महेश भुइयाँ,पंचायत सचिव कामेश राम,डाटा ऑपरेटर अमित कुमार,सरपंच सचिव दिलीप कुमार,वार्ड सदस्य युगल किशोर सिंह,सनोज कुमार,संजय कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद,बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed