गया :विश्व शांति मार्च का शुभारंभ ,जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,17 मार्च को विश्व शांति सम्मेलन, 18 मार्च को मुशायरा सह कवि सम्मेलन तथा 19 मार्च को बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का होगा आयोजन

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :-पीस कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हो रहे विश्व शांति सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का शुभारंभ डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने हरी झंडी दिखाकर और तिरंगा बैलून उड़ा कर किया गया है।इस दौरान एसडीओ इंद्रवीर कुमार सिटी, डीएसपी पीएन साहू, उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होने आई कवयित्री शबनम अली, पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इकबाल हुसैन, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, शबी शम्सी, असद परवेज उर्फ कमांडर, नैयर अहमद, नवाब खान, डॉ. अख्तर हुसैन, रिंकू सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, पूर्व पार्षद मोहम्मद हलीम, जावेद अख्तर, मोहम्मद हफीज, शाहिद खान, मोती करीमी, लालजी प्रसाद, फौजी इमाम, फैसल रहमानी, अंकुश बग्गा, सैयद आसिफ ज़फर, प्रदीप जैन, शौकत अली, ज़ीशान आफरीदी समेत बड़ी तादाद में शहरवासी इस मार्च में शामिल हुए हैं।


इस अवसर पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देश में शांति का पैगाम जाएगा।पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव इक़बाल हुसैन ने कहा कि संस्था हमेशा से ही अमन, शांति, भाईचारा, आपसी सौहार्द का पैगाम देता आ रहा है। इसी कड़ी में गया के गांधी मैदान में चार दिवसीय शांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज हुए शांति मार्च में जिला प्रशासन, जिला पुलिस, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी तादाद में शहर के शांति प्रिय लोग शामिल हुए हैं।

इकबाल हुसैन ने गया वासियों से अपील की है कि 17 मार्च को होने वाले विश्व शांति सम्मेलन, 18 मार्च को होने वाले मुशायरा सह कवि सम्मेलन तथा 19 मार्च को होने वाले बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बड़ी तादाद में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होने गया पहुंची शायरा शबनम अली ने कहा कि गया साम्प्रदायिक सौहार्द की धरती रही है। इस सरज़मीन से हमेशा ही शांति और अमन का संदेश पूरी दुनिया में दिया गया है। इसी कड़ी में पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से अमन, शांति व भाईचारा का पैग़ाम दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *