औरंगाबाद :मछली पकड़ने गए युवक की सोन नदी में डूबने से मौत
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के सोन नदी मे युवक की में मछली पकड़ने के दौरान नाव पलटने से डूबकर मौत हो गयी। मछली पकड़ने के लिए फेके गए जाल को निकालने के दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गयी युवक नदी में गिर गया जिसके बाद डूबने के वजह से उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि युवक मछली पकड़ने का काम करता था और रोज की तरह सुबह मछली पकड़ने सोन नदी में गया था मछली पकड़ने के लिए उसने नाव में बैठकर जाल फेका , जाल निकालने के दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गयी और युवक नदी में गिर गया जिसमे डूबने की वजह से उसकी मौत हो गयी।
वही मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम चौधरी का पुत्र जगन्नाथ चौधरी के रुप मे की गयी है। जगन्नाथ को डूबते हुए ग्रामीणों ने देखा और तुरंत ही उसकी सूचना पुलिस व परिजनो को दी। घटना की सूचना पर पुलिस व परिजनों ने काफी मशक्कत कर शव को खोजने का प्रयास की किन्तु शव पानी के तेज बहाव मे बह आगे निकल चुकी थी। काफी प्रयास के बाद शव को पुलिस और ग्रामीणो के सहयोग से दुसरे दिन गुरुवार को बरामद किया गया।
मामले मे नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नरारी कला खुर्द गांव का रहने वाला था। जो सोन नदी में मछली पकड़ने गया था। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक पेशे से मछली पकड़ने का काम करता था। रोज की तरह नदी में मछली मारने गया हुआ था। जहा नाव असंतुलित होकर पलट गयी। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।