औरंगाबाद :तस्करी के लिए ले जा रहे गाड़ी में पशु को ग्रामीणों ने पकड़ा,किया पुलिस के हवाले
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के लिए ले जा रहे पशु को ग्रामीणों ने बाजार से पकड़ा है।सभी पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहा था। बताया जा रहा है अहले सुबह तस्कर मवेशी पार करा रहा था।उसके पीछे गाड़ी से भी कई तस्कर आगे पीछे जा रहा था।इसी बीच ग्रामीणों ने पिकअप वैन गाड़ी नम्बर JH01BS8121 में पशु जाते देखकर चालक को रुकने को कहा इसपर चालक गाड़ी छोड़ मौके से भागने लगा। ग्रामीणों को आते देखकर पशु तस्कर गाड़ी छोड़ मौके से भागने लगा । ग्रामीणों ने घेरकर मौके से चालक को पकड़ लिया। और पुलिस को सुचना दिया।
मौके पर पुलिस और भारी संख्या में लोग जुट गए। वहीं पकड़े गए पशु तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं बताया जा रहा की पशुओं को बाहर ले जाया जा रहा था।आगे कहीं बड़ी गाड़ियों में भरकर ले जाता।इससे पहले ग्रामीणों की नजर पड़ गई। मामले में टंडवा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष देवनंदन पासवान ने बताया की मामले में तत्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी और चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान झारखण्ड़ राज्य के गढवा जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र के पतराती गांव निवासी अरविन्द कुमार के रूप में की गयी है। जप्त गायों को मेडिकल जांच करा बभण्डी गौशाला भेज दिया गया। उक्त तश्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।