औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र, औरंगाबाद का किया स्थल निरीक्षण

0
b733dd4a-7468-45c8-a0b0-8d44ba124c3a

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के रमेश चौक पर अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र, औरंगाबाद का स्थल निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिला अभियंता, जिला परिषद कुमार मुकेश द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं फिनिशिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस भवन के पूरे कैंपस का निरीक्षण कर इसके निर्माण कार्य एवं फिनिशिंग कार्य की समीक्षा की गई एवं भवन के साफ सफाई का कार्य 15 मार्च के पूर्व पूर्ण करा कर इसके उद्घाटन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गौरतलब हो कि इस भवन का निर्माण कार्य कुल 4.31 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है एवं शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा इस भवन का उद्घाटन कराया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिला अभियंता, जिला परिषद, कुमार मुकेश, सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार, कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed