औरंगाबाद :होली को लेकर मदनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च,विवादमुक्त त्योहार मनाने को लेकर लोगों से की गई अपील
संजीव कुमार –औरंगाबाद जिले में होली को लेकर मदनपुर थाना की पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र मे सोमवार को फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने जहाँ लोगों को होली की बधाई दी तो वहीं लोगों से शांतिपूर्ण माहौल मे विवादमुक्त त्योहार मनाने की अपील की।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,बीडीओ कुमुद रंजन,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा,अंचलाधिकारी अंजू सिंह,सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार सशस्त्र बल के साथ मदनपुर बाजार, मनिका,आजन,शिवगंज,खिरियावां,जुड़ाही सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि, होली आपसी प्रेम और भाईचारा का पर्व है।होली रंगों का त्योहार है जिसमे लोग आपसी विवाद को भूलकर एक दूसरे से मिलते हैँ।कोई भी ऐसी हरकत या कार्य ना करें जिससे किसी दूसरे की भावना आहत होती है।इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल मे खुशी के साथ त्योहार मनाएं।पर्व के दौरान इलाके मे शांति व्यवस्था बनाए रखें।