औरंगाबाद :शराब के खिलाफ चाल्हो पहाड़ पर छापामारी ,अम्बा और नरारी में भी पकड़े गए तस्कर ,बाइक के साथ शराब जप्त

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है.आज जिला के सलैया एवं कासमा थाना द्वारा संयुक्त रूप से मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चाल्हो पहाड़ पर छपामारी के क्रम में करीब 800 लीटर महुआ जावा पास यथास्थान विनष्ट किया गया एवं 100 लीटर देशी महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया ।संदर्भ में सलैया थाना कांड संख्या -27/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a)(c)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

वहीँ अम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 27.075 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त 1. राजकुमार, पिता -दीनानाथ गुप्ता 2. पंकज कुमार, पिता -अजय सिंह, दोनों ग्राम -फेकू बिगहा, थाना +जिला -अरवल 3. छोटू कुमार, पिता -दुर्गा यादव, ग्राम -टिकरी मुहल्ला, आज़ाद नगर, थाना -नगर, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 02 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।सन्दर्भ में अम्बा थाना कांड संख्या -60/23, दिनांक -05/03/23, धारा -30(a)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

जिला के नरारी कला खुर्द थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 19 लीटर देशी महुआ बरामद /जप्त किया गया है। साथ ही अभियुक्त 1.इंदल पासवान, पिता – ब्रह्मदेव पासवान, ग्राम -सोहदा, थाना -नरारी कला खुर्द, जिला -औरंगाबाद,2. महेन्द्र भुइयाँ, पिता -नरेश भुइयाँ, ग्राम -भुइयाँ टोली, थाना -नरारी, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।सन्दर्भ में नरारी थाना कांड संख्या -19/23,एवं 20/23,दिनांक -05/03/23, धारा -30(a)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed