औरंगाबाद :नगर थाना /ओबरा /दाउदनगर /सहित सभी थानों में होली तथा शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में जिला के नगर थाना में अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक -सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, औरंगाबाद की उपस्थिति में होली तथा शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित हुए।
वहीँ जिला के ओबरा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, दाउदनगर तथा BDO, CO ओबरा की उपस्थिति में होली तथा शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित हुए।
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला के दाउदनगर थाना में अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, दाउदनगर की उपस्थिति में होली तथा शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित हुए।
वहीँ जिला के कासमा,उपहारा, ढिबरा एवं कुटुम्बा थाना द्वारा होली तथा शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर अपने-अपने थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित हुए।
उपस्थित लोगो से अपील किया गया है कि होली तथा शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये ,असमाजिक तत्वों पर निगाह रखें तथा ऐसे कोई भी व्यक्ति जो गलत अफवाह फैला रहा है उसकी सुचना स्थानीय थाना को दें ताकि समय से उचित कार्यवाई किया जा सके। वहीँ उपस्थित लोगो ने पुलिस अधिकारियों से लगातार गश्ती करने की मांग की गई जिसपर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पुलिस गश्ती क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर लगातार की जाएगी।