औरंगाबाद :राज्य सरकार के तानाशाही फ़रमान के खिलाफ होगा आर-पार की लड़ाई,11 मार्च को जिलास्तर और 15 मार्च को होगा विधान सभा घेराव – संघ
मगध एक्सप्रेस “-बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू प्रदेश कोषाध्यक्ष अनवर करीम एवं प्रदेश सचिव धनंजय सिंह के हवाले से जानकारी देते हुए संघ के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, जिला प्रधान सचिव विनय यादव और जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि सूबे बिहार के शिक्षक सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं।
एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन कटौती पर रोक,अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने पर रोक, 31.03.2019 तक प्रशिक्षित होने की तिथि की बाध्यता को विस्तारित करने, कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, पंचायती राज्य में नगर निकाय के अधीन नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना,पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित एवं दक्षता आधारित वेतन विसंगति दूर करने, प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में INDEX 3 की बाध्यता को समाप्त करने, मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने जैसे मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन में 4 मार्च 2023 को प्रखंड संसाधन केंद्र पर विरोध प्रदर्शन,11 मार्च 2023 को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन, और 15 मार्च 2023 को बिहार विधानसभा का घेराव होना सुनिश्चित हुआ है।