औरंगाबाद: एसपी ने किया अम्बा थाना का निरीक्षण,थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन, अवैध खनन / परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने का दिया निर्देश

0
FB_IMG_1677645471610

Magadh Express:-पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा अम्बा थाना एवं अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय, नगर अंचल का निरीक्षण किया गया। अम्बा थाना निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा थानाध्यक्ष को थाना अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन, गंभीर शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी, थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन, अवैध खनन / परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने एवं थाना साफ -सफाई की समुचित व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

वहीं अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय, नगर अंचल के निरीक्षण के क्रम में अंचल पुलिस निरीक्षक को पर्यवेक्षण हेतु लंबित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने, लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निष्पादित कराने, निष्पादित कांडों में ससमय अंतिम – प्रपत्र समर्पित कराने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed