औरंगाबाद:दिशा योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Magadh Express:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद और जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज ओरा पंचायत के राजपूर प्राथमिक विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योजना पदाधिकारी, पोषण, श्री रवि कुमार रौशन, जिला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्रीमती सुशीला कुमारी, प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्री सुजीत कुमार सिंह, रिटेनर श्री अभिनंदन कुमार, ओरा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ओरा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों अतिरिक्त पंचायत के ग्रामीण लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों के अधिकार और कर्तव्य के साथ-साथ उनके शिक्षा का अधिकार एवं सरकारी योजनाओं विषय पर उपस्थित लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन योजनाओं को लाभ प्राप्ति करने में समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका का विस्तार से जानकारी लोगों को दिया गया।
वक्ताओं ने कहा जहां आपको विधिक अधिकार दी गई है, वही आपको कुछ कर्तव्य का भी निर्वहन करना है एवं आज जो विधिक जागरूकता के लिए आपके पास लोग आए हुए हैं। इसका फायदा उठाकर आप अपने अधिकार को जानिए। जब तक आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक आप अपने अधिकार की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं।