औरंगाबाद:बैंक से निकाले गये पैसों को गाड़ी की दिक्की तोड़कर पैसा लेकर भाग रहा था चोर,ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:-बैंक से निकाले पैसों को मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसा लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।घटना सोमवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी मोड़ की है।चोर की पहचान रोहतास जिले के सासाराम थाना अंतर्गत कुर्माबाघ निवासी रिशु राव के पुत्र शंकर राव के पुत्र के रूप मे की गयी है।हालांकि,चोर लगातार अपने ब्यान मे तब्दीली कर रहा है जिसकी जाँच मदनपुर थाने की पुलिस गहनता से कर रही है।

पीड़िता दधपी निवासी स्व.शंकर पासवान की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि, वो अपने पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ पंजाब नेशनल बैंक शिवगंज मे पैसा निकालने बाइक से गयी थी।पैसा निकालकर वो शिवगंज के समीप दधपी मोड़ के पास गाड़ी रोक कर कुछ कार्य से दुकान पर चली गयी।अपने कार्य का निपटारा कर अपने पुत्र के साथ अपने बाइक पर बैठ गयी।जैसे ही उसका पुत्र बाइक चालू करने लगा कि,एक अज्ञात युवक उसके बाइक के डिक्की का लॉक तोड़कर उसमे रखे 40 हजार रुपया लेकर भागने लगा।उसके वो चोर ..चोर कहते हुए चिल्लाने लगी।उसकी आवाज़ सुनकर आस पास के लोग उसे खदेड़ते हुए पकड़ लिए और जमकर धुनाई कर दी।

उक्त युवक के पास से 40 हजार रुपया नगद जब्त किया गया जिसे पीड़ित महिला को सौंप दिया गया। इसके बाद इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गयी।सूचना पाते ही मदनपुर थाना के ए एस आई गोपाल जी मिश्र मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।इस सम्बन्ध मे मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,आरोपी को गिरफ्त मे लेकर पूछताछ जारी है।आवेदन के आलोक मे कड़ी करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed