औरंगाबाद:बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर मदनपुर थाना की पुलिस ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:-बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर सोमवार को मदनपुर थाना की पुलिस थानाध्यक्षा शशि कुमार राणा के नेतृत्व मे मोटरसाइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों से मुलाक़ात की।इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कई पंचायत के वार्ड मे जाकर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं से अगवत होकर उसके समाधान को लेकर आश्वास्त किया।रैली के दौरान लोग इस्लामपुर,भेलीबाँध,अंजनवा, पाठक बिगहा और घोरहत गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाक़ात की।बताते चलें कि, पुलिस और जनता के बिच विश्वास व आपसी समन्वय कायम रहे इसे लेकर राज्य मुख्यालय के निर्देश पर बिहार पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गयी है।

इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, इसका मुख्य उद्देश्य है पुलिस- पब्लिक के बिच आपसी समन्वय को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना।उन्होंने बताया कि,किसी भी जनता की समस्या होती है तो वो कानून के दायरे मे रहते हुए बेहिचक थाना मे आकर अपनी समस्या को पदाधिकारियों के समक्ष रखें।

थाना आम लोगों की सुरक्षा एवं समस्या के निदान के लिए है।उनकी समस्या को निदान के लिए पुरी प्रशासन तत्पर है।पुलिस की यह कोशिश होती है कि, आम लोगों की समस्याओं का निदान सफलता पूर्वक हो।

आज के समय मे कुछ लोग थाना आने से डरते हैँ।लेकिन उन्हे डरने की जरूरत है।आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए ही थाना बनाया गया है।इसमे ना तो किसी पैरवी की जरूरत है और ना ही पैसों की।निडर होकर आम जनता थाना मे आएं और अपनी समस्याओं को सुनाएं।उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार पुलिस हमेशा तैयार है।जो लोग दिग्भ्रमित कर किसी को थाना आने से रोकती है तो उसकी सूचना अवश्य दें ताकि,हकीकत से लोगों को अवगत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed