औरंगाबाद :संत मरियम मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,दो रोटी कम खाइए ,बच्चों को जरूर पढ़ाइए – विधायक आनंद शंकर सिंह

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान में संत मरियम मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद सदर विधायक माननीय आनंद शंकर सिंह ,प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह , सामयिक साहित्य संवाद के प्रांतीय संयोजक सुरेश विद्यार्थी ,पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल, समाजसेवी संजय गुप्ता ,जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर सतीश सिंह ने की जबकि संचालन पल्लवी कुमारी ने किया।

संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि आनंद शंकर सिंह ने कहा कि दो रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सर्व प्रमुख पहलू है शिक्षा को प्राप्त करने वाला ही जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। जम्होर एक ऐतिहासिक धरती है जहां बड़े-बड़े शिक्षाविदों ने पूरे देश में नाम रोशन किया है। विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विद्यालय द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसान ने कहा कि शिक्षा की लौ ही हमारी संस्कृति को उत्कर्ष पर ला सकते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य पूजा सिंह ने किया। वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों ने भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मौके पर संगीत शिक्षिका सुधा सिंह प्रशासक अनीश कुमार सिंह ,राणा सुनील सिंह रामपुकार ओझा राजकिशोर जायसवाल सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह रंजन सिंह , शिक्षक संजू देवी सारीया फीरदौस, प्रिंस कुमार दीपक कुमार सोनल कुमार, प्रियंका कुमारी दीपक कुमार, पवन कुमार सिंह अनिल पांडे डॉ नेहाल अहमद सीताराम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed