औरंगाबाद :सैलवा महादलित टोला में पानी की किल्लत ,पंचायत समिति ने डीएम को लिखा पत्र
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत के सैलवां महादलित टोला वार्ड संख्या 11 में पासी समाज के पांच घर बगिचा में घर बनाकर रहते हैं। जिनमे सीताराम चौधरी,कैल चौधरी, मनोज चौधरी,शिव चौधरी सहित कई लोग वर्षों से घर बनाकर स्थाई रूप से रहते हैं । इनके पुरा परिवार यही रहते हैं, यहां पर पिने के पानी का कोई साधन नहीं है।ये सभी अपने घरों से आधा किलोमीटर की दूरी सैलवा डोम टोली स्थित सरकारी चापाकल से प्रति दिन पानी ढोकर लाना पड़ता है।उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बनिया,संजीव कुमार सिंह ने दी है।
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी स्तर पर कोई पानी पिने की व्यवस्था यहां पर नहीं है। गर्मी के दिनों में और भी भयावह स्थिति यहां के लोगों के सामने पेयजल की हो जाती है।औरंगाबाद जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि सैलवां महादलित टोला में सीताराम चौधरी के घर के पास बगिचा में नया चापाकल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग औरंगाबाद के द्वारा अविलंब लगवाने की कृपा की जाय।ताकि ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत समाप्त हो।