औरंगाबाद :स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

0

Magadh Express:-समाधान यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ आए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल पहुँच कर सर्वप्रथम उन्होंने जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की व्यवस्था का जायजा लिया तत्पश्चात सम्पूर्ण अस्पताल का राउंड लिया. इस बीच आईसीयू में जाकर मरीजों का हालचाल पूछा तथा आईसीयू की वर्तमान व्यवस्था एवं आउटकम की जानकारी ली.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीपीएम से अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल भवन, जीएनएम स्कूल, पारा मेडिकल कॉलेज, पीडियाट्रिक आईसीयू की प्रगति के साथ-साथ जम्होर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में निर्माणाधीन सौ बेडेड फैब्रिकेटेड ईमरजेंसी अस्पताल एवं समुदाय स्तरीय स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित बिहार मेडिकल इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि कल्याणकारी सरकार द्वारा जिला अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मिशन सिक्सटी नामक अभिनव प्रयास किया गया है जिसका सकारात्मक परिणाम आया है. सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुंदृढ़ीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और बेहतर करने की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अस्पताल प्रबंधन को और बढ़िया कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निर्देश दिया कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर ध्यान दिया जाए. सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी लेने उपरांत अपर मुख्य सचिव द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नेत्र ज्योति एवं मिजिल्स रूबेला की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी.

इस दौरान मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ नीता अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार,डीपीएम मो अनवर आलम सदर अस्पताल औरंगाबाद के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार, , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के सलाहकार राम रतन, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक मो अफ़रोज़ हैदर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ कुणाल पद्माकर कुवालकर, यूनिसेफ के अधिकारी मो कामरान खान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मो अर्शी अली खान, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, जिला एमएंडई अविनाश कुमार वर्मा एवं विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *