औरंगाबाद :सैलवां को हराकर रच्छौल बना विजेता, आपसी सद्भाव और अनुसाशन का प्रतिक है खेल,हार जीत एक प्रेरणा का श्रोत है – सांसद सुशील कुमार सिंह

0
सांसद

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :- खेल आपसी सदभावना और अनुशासन का प्रतिक होता है खेल का हार जीत पहलु होता है जो एक प्रेरणाश्रोत होता है।इससे जितने या हारने वाले दोनो पक्षों के खिलाडियों को सिखबे का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।उक्त बातें औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मदनपुर प्रखंड के आजन खेल मैदान मे पुरस्कार वितरण के दौरान कही।बताते चलें कि, रविवार को आजन खेल मैदान मे ॐ नमः शिवाय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रच्छौल और सैलवां के बिच मे खेला गया जिसमे रच्छौल की टीम ने 41 रनों से जीत अर्जित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।

फाइनल मैच के हीरो रहे अभय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तो वहीं इस टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन के लिए जैकी कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण मे मुख्य अतिथि के रूप मे आये औरंगाबाद से भाजपा सांसद मे कहा कि, आज बिहार कर युवाओं मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पुरा देश सर्वांगिन विकास कर रहा है।उनके पहल और मार्गदर्शन मे बिहार विकास के रथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे हर तबके के लोगों तक विकास का कार्य पहुँचाया जा रहा है।चाहे वो शिक्षा हो,सामुदायिक ढांचा हो।उनकी यह कोशिश है कि, समाज का कोई व्यक्ति विकास से अछूता ना रहे।आज पुरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करती है और उनके दिशा निर्देशों का अनुकरण करती है।उनके नेतृत्व मे भारत विश्वगुरु बनने पर अग्रसर है।इसलिए सभी समुदाय के लोग एक साथ आएं और एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण मे अपना योगदान दें।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,प्रफुल सिंह,वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू पासवान,पैक्स अध्यक्ष टिंकू कुमार गुप्ता,पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मथुरा सिंह भोगत,पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद,अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिन्हा,भाजपा नेता अरुण सिंह,रामप्रवेश सिंह,ललु सिंह,युगल सिंह,सरपंच महेन्द्र सिंह,शिवपूजन राम,मितेंद्र कुमार सिंह,नरेश सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed