औरंगाबाद :कर्मा गाँव में बिजली विभाग ने की छापामारी ,बिजली क़ी अवैध चोरी क़ो लेकर नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी के संबंध में कनीय विद्युत अभियंता विधुत् प्रशाखा राजा कुमार के द्वारा नवीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया है कि कर्मा गांव में बिजली का अवैध ढंग से उपयोग किया जा रहा था जिसे विद्युत छापेमारी दल के द्वारा पकड़ा गया है । जिसमें कर्मा गांव निवासी सुदामा चौहान,भोला चौहान,यमुना चौहान,ललन चौहान,प्रमिला देवी,नंदन कुमार,नगीना कुँवर,बिजेंद्र चौहान,विरेन्द्र चौहान को पकड़ा गया है।
वही कनीय विद्युत अभियंता राजा कुमार के द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से बिजली चोरी करके बिजली का उपयोग करने को लेकर करमा गांव निवासी सुदामा चौहान पर 18331 रुपए ,करमा गांव निवासी भोला चौहान पर 18331 रुपए ,यमुना चौहान पर 18331 रुपए, ललन चौहान पर 19068 रुपए ,प्रमिला देवी पर 6371 रूपये, नंदन कुमार पर 11033 रुपए, नगीना कुंवर पर 6371 रुपए, बिजेंद्र चौहान पर 18331 रुपए,विरेन्द्र चौहान पर 19068 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कनीय विधुत् अभियंता राजा कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।