औरंगाबाद : ढिबरा थाना के छुछिया और ढाबी में अफीम के कारोबार पर चली जेसीबी,5 एकड़ में लगे करोड़ों का अफीम किया गया नष्ट
Magadh Express:औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्रन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), औरंगाबाद के नेतृत्व में ढिबरा थाना तथा एसएसबी टीम भलुआही के द्वारा अवैध अफीम कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है ।
इसी क्रम में ढिबरा थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर थाना एवं एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया और ढावी गांव में करीब 05 एकड़ में लगा करोड़ों रूपये का अफीम फसल जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दिया गया। साथ ही एक अभियुक्त राजेन्द्र भोक्ता, पिता स्व. रामपति भोक्ता, ग्राम छूछिया, थाना – ढिबरा, जिला – औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
बताते चले की ढिबरा थाना का छुछिया गांव औरंगाबाद जिला और झारखंड के पलामू जिला के सीमा पर बसा हुआ है ।यह इलाका भौगोलिक रूप से पहाड़ियों से घिरा है और नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है । नक्सली यहां रात तो रात दिन के उजाले में भी अक्सर बैठक,जन अदालत इत्यादि करते रहते थे ।औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ,और एसएसबी के सहयोग से अक्सर इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है जिसका फल है कि ढिबरा थाना के इलाके में नक्सली गतिविधियों काफी कम गई है ।
जंगली इलाका होने के कारण अक्सर सुरक्षा कारणों से पुलिस पहाड़ियों के तलहटी तक नहीं पहुंच पाती थी जिसका फायदा नक्सली तथा नशा के कारोबारी उठाते रहे है ।पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा बलो के सर्च अभियान के फलस्वरूप नक्सली गतिविधियों और नशा के कारोबारियों पर लगाम लगा है जिसके फलस्वरूप आज छुछीया के जंगलों में अफीम के कारोबार पर जेसीबी चलाकर पुलिस ने फसल को नष्ट किया ही साथ ही साथ नशा के कारोबारियों को करोड़ों रुपया का नुकसान पहुंचाया गया है ।