औरंगाबाद:लगातार मिल रही शिकस्त से खार खाए नक्सली कर रहे थे हमला की तैयारी, आईईडी सहित भारी मात्रा में एसएलआर और इंसास की कारतूस बरामद,आईईडी को किया गया ब्लास्ट,देखें वीडियो

0


Magadh Express:औरंगाबाद जिले के पुलिस और सुरक्षा बलो को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत पचरुखिया एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत एस०टी०एफ० तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं गया जिला के 159वीं वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक- 06.02.23 को मदनपुर थानान्तर्गत पचरुखिया, लड्डुईया पहाड़, शिकारी कुँआ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्व अभियान के फलस्वरूप विस्फोटक सामग्री एवं प्लास्टिक के डिब्बे में कारतूस को बरामद किया गया, विस्फोटक सामग्री को यथास्थान विनष्ट किया गया ।

जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है :-

1. SLR 7.62 Ammunition 1011 nos

2. Insas 5.56 Ammunition-1168 nos

3.IED-01 nos (approx-12kg)

जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-60/23 दिनांक 07.02.23 धारा 147/148/149/120बी/307/353 भा0द0वि० विस्फोटक पदार्थ अधि0 25 ( 1-बी) ए / 26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18 /20 यू0ए0पी0एक्ट में 07 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभिययान जारी है।

आईईडी ब्लास्ट की लाइव वीडियो

बताते चले की दो दिन पूर्व भी जिला पुलिस और सुरक्षा बलो ने जंगली इलाके में छापामारी कर भारी मात्रा में सेमी राइफल की 1178 गोली बरामद की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed