औरंगाबाद: शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाई,देव में 520 लीटर स्प्रिंट लदा स्कार्पिओ जप्त,एक गिरफ्तार, ढीबरा में केन बीयर के साथ दो गिरफ्तार,बाइक जप्त

0
FB_IMG_1675663357902

Magadh Express:पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में देव पुलिस एवं जिला सूचना इकाई के संयुक्त टीम की अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है ।जिसमे 520 लीटर स्प्रिंट लदा स्कार्पिओ जप्त किया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है ।

औरंगाबाद जिला के देव थाना एवं जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 गैलन में कुल 520 लीटर स्प्रिंट लदा स्कार्पिओ बरामद / जप्त किया। साथ ही अभियुक्त सुधीर पासवान, पिता – गोवर्धन पासवान, ग्राम डुमरी, थाना अम्बा, जिला – औरंगाबाद को गिरफ्तार किया। संदर्भ में देव थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

वहीं ढिबरा थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गॉड फादर केन बीयर 500 ML का 12 केन एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद / जप्त किया गया। साथ ही अभियुक्त 1. पंकज कुमार, पिता – उमेश यादव, ग्राम -विसाई, थाना -माली एवं 2. गुलशन कुमार, पिता – संजय यादव, ग्राम – कुसुमा बसडीहाँ, थाना – सिमरा दोनों जिला – औरंगाबाद गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed