औरंगाबाद:उच्च न्यायालय के आदेश पर बनियां गाँव मे चार घरों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

0

संजीव कुमार –

औरंगाबाद : बनियां गाँव मे चार घरों पर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर – पटना हाई कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मदनपुर प्रखंड के बनियां गाँव मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार घरों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त किया गया।यह करवाई बनियां निवासी मुन्ना पासवान,अजय चंद्रवंशी,शिवन चंद्रवंशी पवन सिंह के द्वारा अतिक्रमित जमीन पर की गयी है।इस दौरान मदनपुर थाने व जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

अंचलाधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि,बनियां खांता पईन किनारे कुछ लोगों के द्वारा गैर मंजूरवा आम जमीन को अतिक्रमित कर घर बना दिया गया था।जिसमे मुन्ना पासवान चार वर्षों से और अजय चंद्रवंशी,शिवन चंद्रवंशी एवं पवन सिंह दो वर्षों से अतिक्रमित किये हुए थे।साल 2021 -22 मे एक बार अतिक्रमण हटा दिया गया था।जिसके बाद पुन इनलोगों के द्वारा वहां पर घर बना दिया गया था।इस पर किसी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार चार सप्ताह का समय दिया गया था कि,पईन किनारे अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जाए।इसकी सूचना भी पूर्व मे दी गयी थी लेकिन येलोग वहां से नहीं हटे।जिसके बाद राजस्व पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे चार घरों को बुलडोजर के जरीय गिरा दिया गया है।इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के साथ मदनपुर थाने एवं जिला पुलिस बल मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *