औरंगाबाद : समाधान यात्रा के तहत 11 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद में ,48 घंटे के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में किया गया रेड जोन घोषित
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में प्राप्त सूचनानुसार श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्य मंत्री, बिहार का दिनांक 11.02.2023 को सदर अनुमण्डल के नरारी कला थाना अन्तर्गत ग्राम कंचनपुर में हेलीकॉप्टर से आगमन एवं कार्यक्रम पश्चात् सड़क मार्ग से प्रस्थान कर औरंगाबाद में उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार “जेड प्लस” श्रेणी एवं ए०एस०एल० तथा एस०एस०जी० प्रोटेक्टी है, साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा अनुमान्य है।
उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनजर रखते हुये सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्गत ड्रोन नियम 2021 के धारा 24 में निहित प्रदत शक्तियों के तहत अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम स्थल के 05 किलोमीटर के वृत्तीय क्षेत्रफल के दायरे में दिनांक 10.02.2023 के पूर्वाहन से कार्यक्रम समाप्ति तक (48 घण्टे के लिये) रेड जोन घोषित किया जाता है।
सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक / पु०नि० सह थानाध्यक्ष / थानाध्यक्ष / ओ०पी० प्रभारी, जिला औरंगाबाद को निर्देश दिया जाता है कि उक्त आशय की सूचना अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत पंजिकृत ड्रोन धारक नागरिकों / आमजनों को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।