नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए तोड़ दिये गये पीसीसी का नहीं हुआ मरम्मत , किनारे बने गड्ढे से हो रही आमजन को परेशानी
नल जल योजना के तहत पूरे जिले में विभिन्न पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पीसीसी को तोड़कर नल जल का पाइप बिछाया गया । तोड़ते वक्त लोगो से पुनः उसे सही करने की बात भी कही गई लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही पंचायत और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने इन मामलों पर संज्ञान लिया ।अब लोगो को सड़कों के किनारे खोदे गए2 इन् गड्ढो से परेशानी हो रही है ।
दर्जनों बार शिकायत के बाद भी प्रतिनिधियों और अधिकारियों की नहीं खुल रही नींद
औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित शहर के वार्डो में नल-जल योजना के लिए खोदा गया गड्ढा आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़कों की हालत बिगड़ गई है। सड़क खोदकर पाइप डालने के बाद सड़क को बिना समतल किए छोड़ दिया गया है। ऐसे में सड़कों पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार की नल जल योजना में प्रत्येक वार्ड की पीसीसी सड़क जर्जर हो गई हैं। स्थानीय स्तर पर लोगों ने दर्जनों बार नगर पंचायत से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।
ग्रामीणों का वरीय अधिकारियों से मामले में पहल कर कार्यवाई की माँग
उक्त मामले में मगध एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के स्थानीय संवाददाता संदीप कुमार से बात करने हुए आम लोगो ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क को दुबारा नहीं बनाया गया है। नगरवासी गौरव कुमार,राम कुमार,मोहित कुमार,सुनील कुमार,छोटू कुमार सहित कई लोगो ने बताया की नलजल योजना में भ्रष्टाचार जमकर हुआ हैं। पाइप बिछाने में भी मानक की अनदेखी की जा रही है। प्राक्कलन के अनुरूप कम गहराई में ही पाइप बिछाया जा रहा है। यदि इसकी प्रशासनिक जांच हो तो इसकी कलई खुल जाएगी। लेकिन इन सभी बिंदुओं पर नगर पंचायत का ध्यान नहीं हैं। मुख्य सड़क को तोड़ फोड़ कर खराब कर दिया। वही लोगो ने मगध एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारियों को मामले में पहल कर कार्रवाई की मांग की है।