औरंगाबाद :मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे सिहुली ने देव को 27 रनो से किया पराजित
संजीव कुमार – –
मगध एक्सप्रेस :-मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिहुली और मगध इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल देव के बिच मदनपुर खेल मैदान मे खेला गया।जिसमे सिहुली की टीम ने देव की टीम को 27 रनो से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिहुली के कप्तान मदनी खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाई।सिहुली की ओर से फैजल खान ने 26 गेंदो पर पाँच चौके और पांच छक्के के बदौलत 67 रनो की पारी खेली।वहीं आकिब खान ने 31 और कप्तान मदनी खान ने 20 रनो का योगदान दिया।मगध इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल देव की तरफ से लालू सबसे सफल गेंदबाज रहे।जिन्होंने तीन ओवर मे 20 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया।लक्ष्य का पिछा करने उतरी देवी टीम की शुरुआत खराब रही।उसके शुरूआती चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गये।इसके बाद नितीश यादव एवं सुधीर सिंह ने टीम को संभाला।नितीश यादव ने 30 गेंदों पर 73 रनो की पारी खेली जिसमे पांच चौके और सात छक्के शामिल थे।
सुधीर सिंह ने 14 गेंदों मे 26 रन का स्कोर बनाया।लेकिन इन दोनो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पुरी टीम लड़खड़ा गयी और 14 ओवर मे 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई।सिहुली के तरफ से जुनैद खान और मुसरफ खान ने तीन – तीन विकेट हासिल किया।फैजल खान को मैन ऑफ द मैच एवं जुनैद खान को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।मदनपुर थाने के प्रशिक्षु दरोगा अंकित कुमार एवं सूर्यदेव सिंह यादव ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।विजेता टीम को 11 हजार एवं उप विजेता टीम को 5100 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मैच मे अंपायर की भूमिका अमरनाथ कुमार एवं शिशु सावंत ने निभाई जबकि कमेंटेटर की भूमिका असरफ नदीम,प्रवीण यादव और जय प्रकाश यादव ने निभाई।स्कोरिंग फैज़ और दीपक कुमार ने की।ओस दौरान आमस प्रखंड के सरपंच रामाधार सिंह,समाजसेवी वीर अभिमन्यु कुमार,अध्यक्ष विशाल कुमार,कोषाध्यक्ष शशि कुमार,सचिव पियूष पुष्कर,बंटी कुमार,दीपक कुमार,सोनू सिंह,जहांगीर आलम आदि सहित कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.