औरंगाबाद :जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच संपन्न ,सबसे उत्कृष्ट खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हर्ष राज पुरु को मिला
Magadh Express:औरंगाबाद जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव तथा संजीव क्रिकेट क्लब औरंगाबाद के बीच राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेला गया । इस मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय तथा समाजसेवी श्री आलोक कुमार सिंह ने किया । देव की टीम ने टॉस जीतकर औरंगाबाद को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया ।
बल्लेबाजी करने उतरी संजीव क्रिकेट क्लब औरंगाबाद ने 33 ओवर में मात्र 106 रन पर ही सिमट गई । जबाबी पारी खेलने उतरी देव की टीम ने 32 ओवर में 7 विकेट खो कर मैच को अपने नाम कर लिया । देव टीम की ओर से विशाल कुमार ने 4 विकेट तथा 18 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया । इस पूरे लीग में सबसे उत्कृष्ट खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हर्ष राज पुरु को दिया गया।
पुरु ने 7 मैच में कुल 391 रन तथा 13 विकेट लिया।उदघाटन सत्र में आये देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल जिन्दगी को अनुशासन में रहना सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल से जुड़ा व्यक्ति कभी भी गलत नही करता उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी । मैच समापन सत्र में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सेलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह तथा राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री नरेंद्र प्रसाद तथा पश्चिमी केताकी के मुखिया श्री धीरेंद्र कुमार ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी दे कर उनका हौसला बढ़ाया । इस मैच में सैकड़ो दर्शक के साथ विकाश प्रताप सिंह , मनोज कुमार , अमित कुमार सिन्हा , मनोज पांडेय, हरेंद्र गिरी, धीरज कुमार , उपस्थित रहे ।