अलग अलग थाना क्षेत्र से शराब के नशे में धुत दस शराबी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब के नशे में धुत आठ शराबी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शराबी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह नशे में धुत होकर लड़खड़ाता हुआ हो हल्ला कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर थानें ले आई। जहां पूछताछ में शराबी की पहचान थाना क्षेत्र लभरी काडी गांव निवासी पंकज सिंह तथा थाना क्षेत्र के महसू गांव निवासी महताब आलम तथा रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के मुजनु गांव निवासी रविश कुमार तथा अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के सीपा गांव निवासी सूरज रजक तथा प्रशांत कुमार तथा विजय कुमार तथा पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के कुडकुड़ी गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार तथा अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के खलीलपूरा गांव निवासी विरेन्द्र कुमार के रुप में की गई।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीकर हंगामा कर रहे आठ शराबीयों को गस्ती के दौरान शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पुलिस बल के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद पियक्कड़ बाज नहीं आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार उक्त सभी शराबी का अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई जांच में चिकित्सकों के द्वारा अल्कोहल की पुष्टि होने पर मद्यनिषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की लगातार हो रही शराब के विरुद्ध कारवाई से शराब तस्कर एवं शराबी में हड़कंप मचा हुआ है।वही छापेमारी अभियान में एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
वही नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेह गांव चौक के समीप से शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी की पहचान मेह गांव निवासी सुरिथ चंद्रवंशी तथा संजय राम को गुप्त सुचना के आधार पर मौके से नशे में धुत हो हल्ला करते गिरफ्तार किया गया है। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त हो-हल्ला मचा रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
संदीप कुमार