औरंगाबाद : जाती आधारित जनगणना को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण

0
IMG-20221231-WA0002

औरंगाबाद में जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखण्ड के कन्या उच्च विद्यालय में जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जाती आधारित जनगणना को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत महुआव,मझिआंव, केरका,खजुरी पांडू,पिपरा,राजपुर, नाउर ,मुंगिया,कंकेर पंचायत के लोग प्रशिक्षण में भाग लिए।प्रशिक्षण के दौरान नजरी नक्शा बनाने की जानकारी दी गई ।नजरी नक्शा के तहत मकानों की गणना और उसे मैंप पर कैसे रखा जाए , इन चीजों की जानकारी दी गई।

ट्रेनर के रूप में राज बिहारी कुमार , आनंद कुमार ,धीरेंद्र कुमार सिंह विनोद दास ,मनीष कुमार, धनंजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह ,महेंद्र मोची, रोहित कुमार सिंह ,रमेश कुमार वेंकटरमन ,सुरेंद्र प्रसाद ,संजीव कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह ,मुकेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

अंचल अधिकारी आलोक कुमार के द्वारा बताया गया सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण ले और सबसे पहले नजरी नक्शा बनाकर तैयार करें,मकान सूचीकरण,मकान सूचीकरण,गणना क्षेत्र का निर्धारण,संछिप्त गृह पंजी को तैयार करना है।पहले चरण में परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्य और मकान के संबंध में जानकारी ली जाएगी।

संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed