गया:जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने नगर निगम चुनाव के लिये बनाये के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,कई मतदान केंद्रों के गलियों/ चौराहों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया

0
धीरज गुप्ता 
Magadh Express:- गया 
जिले में नगर निकाय चुनाव के आज द्वितीय चरण का मतदान जारी है। मतदान को लेकर सभी क्षेत्रो मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ज़िला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण माहौल में किए जा रहे मतदान, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।
सर्वप्रथम पुलिस लाइन के शहीद आरक्षि मध्य विद्यालय मतदान केंद्र, गवालबीघा खलिशपार्क के चलंत मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए हादी हासमी में किये जा रहे मतदान का लिए, फिर इसके बाद हादी हासमी मतदान केंद्र में एक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से बार-बार मतदान केंद्र में जाने आने को देख कर उसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। बाटा मोड़ में बनाए गए मतदान केंद्र , रेलवे स्टेशन से तेलबीघा से रंग बहादूर रोड के मतदान केंद्रों, चंद्रशेखर जनता कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्रों फिर इकबाल नगर कब्रिस्तान के मतदान केंद्र का जायजा लिया।
मानपुर पूल होते हुए श्याम बाबू प्लस टू उच्च विद्यालय सन्यास आश्रम बुनियादगंज मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है, जगजीवन कॉलेज के पुराने भवन में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है। इसके बाद बाईपास मंगला गौरी गोदावरी समीर तकिया दुर्गा स्थान होते हुए पुनः ग्वाल बीघा अवस्थित बनाए गए चलंत मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है।सभी मतदान केंद्रों पर जाकर जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं से रैंडमली आई कार्ड से मतदाता की मिलान किया तथा उनसे नाम पता कि भी पूछताछ की गयी है।

मतदान केंद्रों के क्षेत्रों का भी घूम घूम कर देखा गया है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई जमावड़ा ना रहे, इसे सुनिश्चित कराएं। जहां भी अनावश्यक भीड़ देखा जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरे एरिया का पैदल मार्च किया तथा लोगों को अपने अपने घरों में जाने की अपील की गई है।इस दौरान कहा कि आज कुल 3 नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान जारी है।

जिसको लेकर कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है। सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो रहा है, मतदाता भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कुछ विशेष पहल इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है, जो मतदाता आ रहे हैं उनका चेहरा का फोटो खींचकर मतदाता सूची में जो फोटो है, उसका मिलान कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताया कि सभी मतदाता के सहयोग से यह मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *