गया:गयाजी विकास समिति की बैठक,निर्वतमान रहे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर प्रत्याशी चिंता देवी को दिया समर्थन
धीरज गुप्ता
Magadh Express:-गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल में गयाजी विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्णय हुआ कि गया नगर निगम के निर्वतमान रहे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर प्रत्याशी चिंता देवी जो कि पिछले तीस वर्षों से सफाईकर्मी के रूप में कर्यरत रही थी। उन्हें एक स्वर में समिति के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप समर्थन करने का निर्णय लिया गया है।इस मौके पर निवर्तमान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे हैं।
इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिव कैलाश डालमिया ने कहा कि इनके पांच साल के कार्यकाल में इन्होंने जो कार्य किया, वो किसी ने नहीं किया है। वैशिक महामारी कोरोना के वक्त भी गया शहरवासियों के बीच में रहकर उनकी सुरक्षा में जुटे रहे। ये बहुत बड़ी बात थी। हमने देखा था जब कोरोना में सगे-संबधी दूर जा रहे थे, वैसे में मेयर वीरेन्द्र कुमार ने श्मशान घाट से लेकर कोविड अस्पताल तक खुद से हाथों में एक सुरक्षा कवच लेकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग करते रहे।वहीं प्रसिद्ध होम्योपैथिक के डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मेयर वीरेंद्र कुमार का कार्यकाल काफी बेहतर रहा है।
स्वच्छता में गयाजी अव्वल स्थान तक पहुंचाया गया। ये बड़ी बात है। इसके साथ कोरोना काल में बिना अपनी जान के परवहा किए बगैर सड़क पर रहकर लोगों की जान बचाने में जुटे रहे। हमें ऐसे ही जनप्रतिनिधि की ही जरूरत है।इस मौके पर शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, राजन सिजुआर, संजू श्रीवास्तव, संजू यादव, उदय श्रीवास्त, मणिलाल बारिक, प्राण मित्तल, राजेश झुनझुनवाला, कुंडल वर्मा, राजन श्रीवास्तव, विनोद जसपुरिया जीतू सिंह, निराला साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण मिश्र, अभय श्रीवास्तव गयाजी विकास समिति के संरक्षक डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, अन्तधीश अमन, राजेश सिंह, सागर सिंह, लाल बाबू, वसीम नैयर, देवैश आनन्द, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।