औरंगाबाद:शिवगंज गोलीकांड पर बोले लोजपा नेता प्रमोद सिंह -जब से यह महागठबंधन की नई सरकार बनी है तब से अपराध बढ़ा हुआ है, फायरिंग करते विडियो वायरल
Magadh Express:-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) औरंगाबाद के नेता सह रफीगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह ने कहा है कि औरंगाबाद व्यवसाय प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष , शिवगंज निवासी संतोष उर्फ कारू साव के बेटे को राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव मुरारी सोनी द्वारा आज सुबह 11:00 बजे दिनदहाड़े गोली मार दी गई।गोली लगने के उपरांत कारू साव के बेटे को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा जांच के उपरांत गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से परिवार के लोग सदमे में हैं एवं क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है , लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ती देख स्थानीय लोगों को कानून एवं सरकार पर से भरोसा उठ गया है।प्रमोद सिंह ने आगे कहा कि सैकड़ों लोगों के द्वारा मुझे यह सूचना दी गई और क्षेत्र की स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक गतिविधियों का अनुरोध भी किया गया।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मैंने इस पूरी घटना को एसपी औरंगाबाद, इंस्पेक्टर मदनपुर, और मदनपुर थाना के थाना अध्यक्ष को पूरी जानकारी से अवगत कराया ।
जब से यह महागठबंधन की नई सरकार बनी है तब से अपराध बढ़ा हुआ है ।
महागठबंधन के नेताओं का मनोबल इतना बड़ा हुआ है की जंगलराज दो का आगाज हो गया है।यह घटना इसी बात की ओर दर्शाता है ।हमारे विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शिवगंज जोकि ऐरकीकला पंचायत में अवस्थित है, जहां बहुत शांतिप्रिय और भाईचारे से रहने वाले लोग हैं परंतु इस स्थान को राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव मुरारी सोनी के द्वारा अपराध की दुनिया में धकेल दिया गया है ।
सूचना और साक्ष ऐसे भी प्राप्त हुए हैं कि मुरारी सोनी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। गाहे-बगाहे क्षेत्र में लोगों के बीच कभी शादी समारोह में तो कभी अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में हथियार का प्रदर्शन एवं फायरिंग करता नजर आ जाता है।मैने प्रशासन के तीनों महकमें एसपी, इंस्पेक्टर और मदनपुर थाना अध्यक्ष को सभी बातों से अवगत करा दी है और कहा है कि कल तलक इस घटना के संदर्भ में उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई तो स्थानीय आक्रोशित जनता के द्वारा मेरे नेतृत्व में थाने का घेराव एवं नेशनल हाईवे 2 का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
नोट :विडियो की सच्चाई की पुष्टि मगध एक्सप्रेस नही करता है ।