औरंगाबाद :शराब के नशे में सात शराबी गिरफ्तार,सभी को भेजा गया जेल

0

संदीप कुमार

Magadh Express :-बिहार में शराबबंदी होने की वजह से लोग अकसर पड़ोसी राज्य में जा कर शराब पीते हैं। इसी वजह से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र शराब तस्कर और शराबियों का अड्डा बन गया है। इसी क्रम में नवीनगर थाने की पुलिस ने झारखंड के तरफ से आ रहे सात शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।

नवीनगर थाने के एसआइ प्रणव कुमार,एस आई अरविंद कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस क्रम में झारखंड से शराब पीकर लौट रहे सात शराबियों को कोईरिडीह गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाज व शराबियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।

इस दौरान नशे की हालत में सात शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराबियों में नवीनगर थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार तथा सुरेंद्र यादव तथा झारखण्ड के गढ़वा जिला के बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव निवासी उपेन्द्र यादव तथा नवीनगर थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी मुकेश पान्डेय तथा मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के अजमेरी वीघ गांव निवासी गौतम कुमार तथा नवीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अर्जुन राम तथा धर्मेंद्र राम शामिल हैं।

गिरफ्तार शराबियों की मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *