औरंगाबाद :गोह में धान की क्रॉप कटिंग कर कि गई औसत उपज की गणना

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस:-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निर्देशानुसार धान के औसत उपज की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों के खेतों में क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। इस संबंध में बुधवार को गोह प्रखंड के दधपी पंचायत के दधपी गांव निवासी किसान रामजन्म शर्मा के दो एकड़ जमीन में लगा सुपर धान में 10×5 मीटर क्रॉप कटिंग गोह अंचल अधिकारी मुकेश कुमार एवं कृषि समन्वयक विद्यानंद की देखरेख में कराई गई। कृषि सलाहकार जगदंबा राम ने कहा कि इस धान की क्रॉप कटिंग करने के बाद धान की पिटाई कर वजन किया गया तो तीस किलो दो सौ ग्राम हुआ। जिसमें लगभग 60•4 किविंटल सुपर धान बीपीटी 3204 प्रभेद प्रति हेक्टेयर में औसत उपज ज्ञात किया गया।

किसान रामजन्म शर्मा ने बताया कि मेरे गांव में करीब 50% किसानों के धान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान में हरदा रोग अधिक लगा हुआ है। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है‌। इस वर्ष किसानों के सुपर धान में लगे हरदा रोग के कारण धान की औसत उपज कितनी आती है। इसी को आकलन करने के लिए मेरे पंचायत के चिन्हित किसानों के खेतों में धान की क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल कृषि समन्वयक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता कृषि सलाहकार अंशुमान किसान अरुण कुमार सिंह रंजय सिंह एवं धान की कटनी कर रही रेखा कुमारी रूपा कुमारी सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *