गया :अति पिछड़ा को आरक्षण ना मिलने की भाजपा कर रही साजिश: जदयू

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया के जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के गांधी मंडप में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.इस मौके पर गया के जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा द्वारा अति पिछड़ा के आरक्षण को समाप्त करने के षड्यंत्र के विरुद्ध में इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. भाजपा नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा को आरक्षण मिले. भाजपा के लोग जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए है भाजपा के लोग आरक्षण के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि जब बिहार सरकार के द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा की गई तो भाजपा के लोगों ने अति पिछड़ा के आरक्षण के नाम पर षड्यंत्र रचा. पहले यही लोग कहते थे कि चुनाव नहीं होना चाहिए. लेकिन अब जब दूसरी बार बिहार सरकार के द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा की गई है, तो भाजपा के लोगों का कहना है कि आरक्षण को खत्म कर चुनाव कराया जाना चाहिए. ये लोग दोरंगी नीति अपनाते हैं. साथ ही बिहार सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन आरक्षण के नाम पर भाजपा के लोग जनता को गुमराह करने में लगे हैं। ऐसा हम लोग कभी नहीं होने देंगे।इस मौके पर जदयू एमएलसी संजीव श्याम सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद यादव, वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पुष्प, शौकत अली, कुंडल वर्मा, अरविंद वर्मा, शंभू सिंह, धनंजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *