औरंगाबाद :राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी का मामला,देव थाना में प्राथमिकी दर्ज
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है। यह मामला देव थाना क्षेत्र की हैं। जहां कटैया गांव निवासी हरिंद्र सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज़ करवाया है जिसमें उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एक नंबर से फोन आया और कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की बात कही जिसमें संबधित व्यक्ति ने अपनी बातों में लेकर फोन पर भेजी गई ओटीपी की जानकारी मांगी जिसे हमने उस व्यक्ति के मुताबिक ओटीपी की जानकारी दी ,जिसमें थोड़ी देर बाद हमारे खाते से 16115 रूपये कट गए।
इस संबध में जब जांच पड़ताल के लिए उक्त नंबर पर फोन लगाया तो वह नंबर बंद आया। इसके बाद अपने रूपये प्राप्ति के लिए काफ़ी प्रयास किया। लेकिन अब तक अप्राप्त है जिसमें उसने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की हैं।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि राशन कार्ड के नाम पर जालसाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसके खाते से 22 नवंबर को 16115 रूपये कट गए। वहीं मामले में छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।