औरंगाबाद :जिला विधिक संघ के अध्यक्ष और महासचिव को मिला निरीक्षी जज द्वारा भेजा गया भेंट ,11 फरवरी को लगेगा वर्ष 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत

0
4db8e86f-461b-4d0e-accb-4fdbe09ad03d

मगध एक्सप्रेस : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज के इजलास में जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह को निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजे गए भेंट प्रदान किया, और आगामी 11फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक संघ द्वारा भरपूर सहयोग करने की अपील किया।

जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि माननीय निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय का अपनापन और लगाव हमेशा अधिवक्ता समाज से रहा है बार और बेंच के मधुर रिश्ता बकरार रखने में उनका अहम योगदान रहा है. निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजे गए भेंट अतुलनीय अविस्मरणीय है, हम जिला विधिक संघ की और से आभार व्यक्त करते हैं.

महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार माननीय निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा जिला विधिक संघ औरंगाबाद को यह सम्मान मिला है जो जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं को गोरवान्वित करता है। माननीय निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय के कार्यों की जितना प्रशंसा किया जाए कम ही होगी।

उपस्थित मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आज का दिन बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध के लिए याद किया जाएगा, जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक वादों के निष्पादन अगले साल कराने का लक्ष्य बताया है और कहा है कि अदालत और लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हो जिसके लिए हम सब अभी से ही प्रयासरत हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed