औरंगाबाद : डॉक्टर बनने का सपना नहीं हुआ पूरा तो फांसी के फंदे से झूल गई विवाहिता
औरंगाबाद में एक नवविवाहिता द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि मेडिकल की परीक्षा में लगातार मिल रही असफलता से परेशान होकर छात्रा फाँसी के फंदे से झूल गई ।
मामला औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर का है । घटना की सूचना मिलने के बाद पहुँची नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का मायका रफीगंज क्षेत्र के कासमा थाना क्षेत्र के गाजी कर्मा गाँव मे है लेकिन मायके वाले औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर में रहते है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की शादी झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के रुद्र ओबरा गाँव निवासी हिमांशु शेखर के साथ 14 मई 2022 को हुई थी । मृतक महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है ।
इधर जानकारी देते हुते मृतक महिला के पिता आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अर्पणा डॉक्टर बनना चाहती थी जिसे लेकर वह कोटा ,बनारस और पटना में तैयारी कर चुकी थी लेकिन कई बार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलने से परेशान थी । इसी वर्ष मई में उसकी शादी भी हुई थी और ससुराल में सबकुछ ठीक चल रहा था । मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि फिलहाल वह मायके आई हुई थी । अपनी असफलता को लेकर काफी तनाव में रह रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन अचानक बंद कमरे में फाँसी से झूल गई । जिसके बाद थाना को इसकी सूचना दी गई ।
इधर घटना की सूचना पर पहुँची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है ।