औरंगाबाद :देव में प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के बाद विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन, छोटे रास्ता से पैसा नही कमाया जाता,साइबर क्राइम से बचें-IPS स्वीटी सेहरावत

0

Magadh Express :- औरंगाबाद जिले के देव में शनिवार को पुरस्कार का धूम रहा।20 नवंबर को आयोजित उधमचन्द स्मृति पुस्तकालय देव के तरफ से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसका पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित की गई।

शनिवार को देव के राजा जगन्नाथ उच्य विद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित की गई।यह कार्यक्रम उधमचन्द स्मृति पुस्तकालय देव के द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के एएसपी आईपीएस स्वीटी सेहरावत ने दीप प्रज्वलित का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को आईपीएस स्वीटी सेहरावत ने बढ़ते साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सके उस पर विस्तृत चर्चा किया।इस दौरान उन्होंने छात्रों से भी रु बरु हुई।उन्होंने इस दौरान पैसा छोटी रास्ता से नही कमाया जाता।

कहा कि आज डबल के चकर में,मोबाइल गेम के चक्कर मे,कौन बनेगा कडोरपति, बैंक से जुड़ी समस्या बताकर ओटीपी का मांगना सहित अन्य प्रकार के लोभ को देखर साइबर अपराधी पैसा उड़ा लेते हैं,इससे आज जगरूक होने की आवश्यक्ता है।कहा कि हम सभी को आज साइबर क्राइम से बचना है इसका ठगी किसी से हो सकता हो सकता है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जहां भी इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं वहाँ साइबर क्राइम से बचने के उपाय जरूर बताने की जरूरत है।थाना में प्रत्येक दिन साइबर ठगी के मामले आ रही।साइबर अपराधी इतना चालाकी से अपराध करते हैं उसे पुलिस को पकड़ पाना पेचीदा बन जाता है।साइबर अपराधों का गिरोह इतना तेज होता है कि देव में अपराध को अंजाम देते हैं और दिल्ली में आपके एटीएम से खरीदारी करते हैं या दिल्ली के एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं।एटीएम क्लोन और एटीएम को चालाकी से बदल लेते हैं और उसका पिन भी जान लेते हैं।इस लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम के प्रायोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षा के रास्ते क्षेत्र के बच्चों को जगाने का मुख्य मकसद है।कार्यक्रम के तहत जो मंच आज दिया गया है उससे छात्र छात्राओं में आगे चलकर बड़े स्तर के प्रतियोगिता में संकोच न हो।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग है जिससे सुख के साथ समाज को पाया जा सकता है।मेरा खास कर यह प्रयास है कि देव प्रखंड के प्रत्येक घरों तक शिक्षा का ज्योत पहुचाया जा सके।तीन स्तर के आयोजित प्रयियोगिता परीक्षा में कुछ 39 पुरस्कार वितरण किया गया।जिसके इंटर स्तरीय परीक्षा में प्रथम पुरस्कार अम्बेडकर साइंस क्लासेस के छात्र ऋषभ राज, द्वितीय पुरस्कार एक्सीलेंट कोचिंग के छात्र राहुल कुमार,एव तृतीय पुरस्कार नरायणा जीएस साइंस क्लास के छात्रा खुशी कुमारी ।

नवम एव दशम स्तरीय परीक्षा में प्रथम पुरस्कार राजा जगरनाथ उच्य विद्यालय के छात्र प्रियांशु कुमार,द्वितीय पुरस्कार ब्रिलिएंट कोचिंग के छात्र सुमंत कुमार,जबकि तृतीय पुरस्कार यथार्थ स्नेहिल को दिया गया।वर्ग छह से अष्ठम स्तरीय परीक्षा में प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय देव के छात्र शिव कुमार द्वितीय पुरस्कार टीआर कोचिंग के छात्रा काजल कुमारी एव तृतीय पुरस्कार सम्यवय कोचिंग के छात्र हिमांशु राज को दिया गया।इन 9 छात्र छात्राओं के अलावे शेष 30 छात्रा छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।नशा मुक्ति पर संगीत गाने वाली मध्य विद्यालय देव की छात्रा तृप्ति कुमारी को देव थानाध्यक्ष ने नगद राशि देकर हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *