औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने अमिलौना पंचायत में योजनाओं का किया उद्घाटन,आवास योजना के अंतर्गत बने आवास का गृहप्रवेश, आंगनबाड़ी केंद्र एवं धान क्रय केंद्र को प्रारंभ किया गया
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के अमिलौना पंचायत के मेहंदा गांव में डीएम सौरभ जोरवाल, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, मुखिया तारकेश्वर कुमार, पैक्स अध्यक्ष मोनी सिंह, काॅपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से योजनाओं का उद्घाटन किया। जिसमें आवास योजना के अंतर्गत बने आवास का गृहप्रवेश, आंगनबाड़ी केंद्र एवं धान क्रय केंद्र को प्रारंभ किया गया।
इस दौरान मेहंदा गांव में दो घरों का गृहप्रवेश कर लाभुकों को चाभी डीएम के द्वारा सौंपा गया है जिसमें राजेंद्र सिंह, रंजीत कुमार को योजना के अंतर्गत आवास की चाभी सौंपा गई है। लाभुक चाभी लेकर काफी खुश दिखे। वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण 8 लाख 46 हजार 8 सौ के लागत से निर्माण कराया गया है। डीएम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र एवं आवास की बारीकी से गुणवत्ता की जांच किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार के लिए लाभदायक है। इससे गरीबों को अपना आशियाना मिला है।इस योजना से परिवार को अपना घर सरकार उपलब्ध करा रही है। आवास योजना को ठीक से पुरा करने के लिए आवास सहायक के देख रेख में कार्य कराया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ राजू कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लाभुकों आवास उपलब्ध कराया गया है। एक लाभुक को एक लाख 30 हजार प्रखंड से आवंटित किया जाता है। साथ ही मनरेगा योजना के तहत मजदूरी के जाॅब कार्ड के माध्यम से राशि लाभुकों को उपलब्ध कराया जाता है। आवास में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए लगातार आवास पर्यवेक्षक के द्वारा मॉनिटरिंग कराई जाती है।
इस मौके पर बीडीओ राजू कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, प्रभारी सीओ अरूण कुमार सिंह, पीओ विजय कुमार सिन्हा, बीसीओ रामयतन कुमार, पर्यवेक्षक रजनीकांत कुमार, लोजपा नेता सोनू सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष उदय नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य ललन चंद्रवंशी, मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरूण सिंह, जितेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष मनी गुप्ता, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरीश कुमार, पुष्कर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।