Road accident in aurangabad :- ट्रक की चपेट में आकर अधेड़ की मौत , पासबुक प्रिंट कराकर घर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

0

ROAD ACCIDENT IN AURANGABAD – औरंगाबाद में ट्रक की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई । घटना औरंगाबाद जिले के एनएच 139 स्थित संडा बाजार की है । अधेड़ व्यक्ति की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव निवासी रामप्रवेश प्रसाद के रूप में हुई है ।

घटना के बाद लगा जाम

बताया जाता है कि 50 वर्षिय रामप्रवेश प्रसाद बिहार के महराजगंज स्थित स्टेट बैंक से पासबुक प्रिंट कराकर साइकल से घर लौट रहा था उसी दौरान संडा बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे रामप्रवेश प्रसाद की मौके पर मौत हो गई ।

सड़क जाम कर लोगो ने किया मुआवजे की माँग

घटना के बाद जानकारी मिलते ही लोगो ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक की पिटाई भी कर दी । सूचना पर पहुंची अम्बा और कुटुम्बा थाना की पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया । घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की माँग करने लगे जिसके कारण कुछ घंटों तक आवागमन ठप रहा । पुलिस द्वारा काफी मसक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया और आवागमन शुरू किया गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed