गया में कपड़ा व्यवसाई से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया जिले के फतेहपुर थाना के कपड़ा व्यवसाई से 15 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एक अपराधी को फतेहपुर थाना के चमरुचक से गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम नसीब उल्लाह उर्फ मोहम्मद सोनू है।वही, अंकित कुमार नाम का युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज का रहने वाला है।अंकित कुमार की निशानदेही पर ही फतेहपुर से नशीबबुल्ला उर्फ मो0 सोनू की गिरफ्तारी की गई है वहीं अंकित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और गया को लाया जा रहा है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बीते 6 नवंबर को फतेहपुर थाना में रंगदारी मांगने का केस वहां के कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद मुर्शीद के द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था कि अपराधियों ने मोबाइल कॉल कर 15 लाख की रंगदारी की मांग की है।इसे लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई जिसमें कार्रवाई शुरू की तो अपराधियों का सुराग मिला और फिर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि अपराधियों ने कपड़ा कारोबारी के बेटे को जान मारने की बात भी कही थी. अंकित कुमार को दिल्ली से गया लाया जा रहा है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार युवक के पास से धमकी देने में प्रयुक्त दो मोबाइल भी बरामद हुए है। अंकित कुमार के विरुद्ध गया जिले के विभिन्न थाने में कई कांड दर्ज है जिसमें वांछित अपराधी भी है। इनकी अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है।