औरंगाबाद :तीन दिवसीय गजना महोत्सव आयोजित करने को लेकर बैठक आयोजित
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम परिसर में तीन दिवसीय गजना महोत्सव आयोजन करने हेतु एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया । वही तीन दिवसीय महोत्सव आयोजन को लेकर रूपरेखा तय करने का निर्णय लिया गया । गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की गजना के ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा को हाईलाइट करने हेतु 2004 से ही गजना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी 6 .7 .8 दिसम्बर को गजना महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।तीन दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु उप समिति गठित की गई है । उक्त समिति अपना प्रतिवेदन 20 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रस्तुत करेगा ।
अन्य प्रस्ताव के जरिए गजना महोत्सव के आयोजन का आयोजन सरकारी स्तर पर कराने और आयोजन हेतु 1500000 लाख रूपये का आवंटन बिहार सरकार से मांग करने के लिए जिला पदाधिकारी का अनुशंसा किये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।साथ ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और उसे साफ करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में स्थानीय मुखिया जयप्रकाश सिंह, मुखिया अमोद चंद्रवंशी ,राजनीतिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह ,भृगुनाथ सिंह, राजकुमार रजक, रामजीत शर्मा ,अरविंद पासवान, पुनपुन महोत्सव के सचिव राजेश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, दुग्धेश्वर मेहता अरविंद पासवान ,निर्मल सिंह ,रमेश गौतम, विंध्याचल सिंह ,अरविंद सिंह ,अरुण सिंह ,रामराज मेहता ,रामराज पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।