औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक,कई कमियां उजागर,कार्यवाई का निर्देश
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के समाहरणालय के सभागार में आज जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस क्रम में डीपीएम डॉ कुमार मनोज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से संबंधित अद्यतन आंकड़े प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किए गए. जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. अगले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए भारत सरकार से गठित केंद्रीय दल कॉमन रिव्यू मिशन का आगमन जिले में होगा. साथ ही साथ मधुमेह के प्रति वैश्विक जागरूकता हेतु विश्व मधुमेह दिवस का भी आयोजन किया गया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज के प्रमाणीकरण हेतु प्राप्त मेडल जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रदान किया गया.
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में कार्यरत आशा के कार्यों की समीक्षा की जाए. जिन आशा कर्मियों का कार्य संतोषजनक नहीं है तथा जिनके द्वारा कार्यों के प्रति निष्क्रियता प्रकट की जा रही है उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अग्रत्तर कार्रवाई की जाए. यह पाया गया कि अधिकांश आशा कर्मियों द्वारा डिलीवरी, टीकाकरण, गृह भ्रमण इत्यादि कार्यक्रमों में सहयोग नहीं किया जा रहा है.
इसी प्रकार यह पाया गया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन में नहीं रूचि ली जा रही है, स्वास्थ्य संस्थानों में लैब टेस्ट की संख्या काफी कम है, 24 * 7 कार्यरत रहने वाले संस्थानों में डिलीवरी की संख्या अपेक्षित नहीं है, ओपीडी में उपलब्ध चिकित्सकों की तुलना में देखे गए रोगियों की संख्या काफी कम है. इन कमियों के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन औरंगाबाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस प्रकार जिला स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है वैसे ही संस्थान स्तर से एएनएम की समीक्षा कम से कम वीसी के माध्यम से भी सुनिश्चित करें. हेल्थ वैलनेस सेंटर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें. आशा एवं लाभार्थी को होने वाले सभी प्रकार के भुगतान अद्यतन करने, खासकर जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक के अतिरिक्त जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, केयर संस्था की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, यूनिसेफ के अधिकारी कामरान खान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे इत्यादि ने भी अपने कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिए. प्रस्तुतीकरण के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्य कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया.
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार, जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डा कुमार वीरेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिले में 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किए जाने के मद्देनजर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।