औरंगाबाद :युवक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने सड़क जाम कर थाना का किया घेराव

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सुहई गांव के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद युवक की शव मामले में युवक की हत्या किये जाने हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने नवीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर थाना का घेराव कर आगजनी भी की। गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर विरोध भी जताया। वही ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया की। युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसमें आरोपितों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। मगर पुलिस के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी नही की गयी।

वही मृतक बारा पटना निवासी शेखर कुमार के चाचा धिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी गुरुवार की रात्रि में दर्ज कराया गया प्राथमिकी में जोबे गांव निवासी राहुल कुमार तथा धोबडीहा गांव निवासी रजनीश कुमार समेत अन्य लोगों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत अपहरण कर मेरे भतीजे की हत्या कर दिया तथा साक्ष्य छिपाने की नियत से उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। लेकिन सुबह तक पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया।

ग्रामीणों का कहना था कि प्राथमिकी में हत्या करने वाले अभियुक्त का नाम दिया गया है उसके बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने नवीनगर थाना का घेराव करते हुए मुख्य पथ जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क को जाम कर देने से यात्रियों एवं स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विदित हो कि बुधवार को भी सड़क दुर्घटना में वृद्धि की मौत मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए लगभग 6 घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया था। पुलिस के द्वारा अभी तक दुर्घटना में वृद्ध की मौत मामले के अभियुक्तों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया था कि हत्या मामले की दूसरी घटना पुलिस के समक्ष आ गई। इन दिनों नवीनगर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा दो संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। हत्या के अभियुक्तों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *