औरंगाबाद:राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत Participation in Science & Math Olympiad का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल) औरंगाबाद के हॉल में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना एवं बिहार मैथेमैटिकल सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत Participation in Science & Math Olympiad का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह, डी०पी०ओ०, समग्र शिक्षा, गार्गी कुमारी, एस० सिन्हा कॉलेज के गणित विषय के विभागाध्यक्ष, सुदीप कुमार, डायट तरार के व्याख्याता, अमरेन्द्र कुमार एवं अन्य साधन सेवी उपस्थित रहे।
डी०पी०ओ० गार्गी कुमारी ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 वर्गकक्ष के लगभग 150 बच्चों को आज के कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है, जो पिछले वर्ष INSPIRE AWARD में चयनित हैं अथवा अपने कक्षा के टॉपर रहे हैं। ऐसी गतिविधि कराने का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान ओलंपियाड, इसरो / होमी जहांगीर भाभा विज्ञान प्रतियोगिता, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, आदि में प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित करना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे गये एवं उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कि ऐसी गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड, बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता की जानकारी नहीं होने के कारण प्रतिभागिता नहीं हो पाती है। ऐसी कार्यशाला के आयोजन से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा एवं तर्कसंगत सोच
का विकास किया जा सकता है।