औरंगाबाद:नगर स्थित टॉउन हॉल में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने अधीनस्थ बैंक मित्रों के लिए गहन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने बैंक मित्रों के लिए गहन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 11.11.2022 को नगर स्थित टॉउन हॉल में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने अधीनस्थ बैंक मित्रों के लिए गहन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में राष्ट्रीय गहन जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था । उक्त जागरुकता कार्यक्रम में 350 से अधिक बैंक मित्र, उनके जिला स्तरीय प्रमुख तथा पंजाब नैशनल बैंक के कुल 20 शाखाओं के प्रमुख उपस्थित थे। आज का जागरुकता कार्यक्रम बैंक के पटना अंचल के माननीय अंचल प्रमुख श्री पी.सी बेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उनके साथ बैंक के औरंगाबाद मंडल के माननीय मंडल प्रमुख श्री दीपक आचार्य, उप मंडल प्रमुख श्री रंजन कुमार, मुख्य प्रबंधक श्री हरिशंकर तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, औरंगाबाद श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी, संजीवनी विकास फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश कुमार, एफआई मैनेजर अमीत कुमार, सीएससी डायरेक्टर शोभित यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में में अंचल प्रमुख द्वारा सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। इस क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यनिष्पादन करने के लिए औरंगाबाद, हसपुरा, अम्बा, नवीनगर के बैंक मित्र को अंचल प्रबंधक एवं मंडल प्रमुख ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
उनके द्वारा सभी बैंक मित्रों को यह निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा प्रायोजित उल्लिखित योजनाएं समाज के विकास एवं देश की प्रगति का सूचक है जिसमें हर क्षेत्र को योगदान देने का भरसर प्रयास करना चाहिए । सभी बैंक मित्रों की यह जिम्मेदारी है कि वे सरकार द्वारा ग्राहकोपयोगी समस्त सुविधाओं की जानकारी ना केवल ग्राहकों तक पहुंचाए बल्कि उन्हें इससे लाभान्वित भी करे । मंडल प्रमुख ने कहा कि बैंक मित्र बैंक के अभिन्न अंग हैं । ग्रामीण क्षेत्र में बैंक मित्र का कार्य सराहनीय है । बीमा हर हर व्यक्ति का होना आवश्यक है तथा उनका अधिकार है इसलिए हर खाता धारी का बैंक मित्र बीमा अवश्य करें । यही नहीं बैंक मित्र के आय को बढ़ाने के लिए और भी कार्य दिए जाएंगे ।
इस मौके पर मदनजीत सिंह, सुभाष चंद्र ,अमित कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मृतुन्जय कुमार पांडेय, नागभूषण मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक, औरंगाबाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।