औरंगाबाद : एलपीजी सिलेंडर बलास्ट में घायल लोगो से मिलने सदर अस्पताल पहुँचे लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद में छठ प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट में 34 लोग घायल हो गए है । औरंगाबाद शहर के शाहगंज मोहल्ला में अचानक लगी आग के दौरान अनिल गोस्वामी के घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया था । विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग घायल हो गए है । हादसे की सूचना मिलते ही लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुँचे और घायलों का हाल जाना ।
प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों में मोहम्मद मोदी , अखिलेश पासवान , जगलाल प्रसाद , सैप जवान मुकुंद रावत , प्रीति कुमारी अनिल ओड़िया , पंकज वर्मा , मेराज आलम , मोहम्मद बिट्टू , सोनू कुमार , मोनू कुमार , महेंद्र साहू , आरएन गोस्वामी , सुदर्शन कुमार ,मोहम्मद नवी , राजकुमार , प्रभात कुमार, मोहम्मद शाहनवाज ,शाहनवाज कुरेशी , छोटू आलम ,मोहम्मद असलम ,मोहम्मद निजाम , अमित कुमार , सुदर्शन कुमार , आदित्य कुमार , राजीव कुमार , दिलीप कुमार , अशोक कुमार ,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद अरबाज , छोटू आलम शामिल है । मिलने पहुँचे लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने सभी घायलों का हाल चाल लिया । प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हादसे में हिन्दू मुस्लिम दोनो ही समुदाय के लोग शामिल है ।हिन्दू के घर में आग लगी तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी मदद के लिए पहुँचे । यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है । लोगो के जेहन में हिन्दू मुस्लिम का नफरत भर कर राजनीति करने वालों को इससे सिख लेनी चाहिए । इस दौरान लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह के साथ लोजपा स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा , पूर्व दलित सेना के जिला अध्यक्ष अजय पासवान , पंचायत समिति उदय पासवान ,शशि पांडे मौजूद रहे ।