औरंगाबाद :देव कार्तिक छठ मेला का हुआ उद्घाटन,देव के विकास के लिए मैं आश्वासन नही दूंगा मैं कार्य करने पर भरोसा करता हू जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होगा और अगले मेला तक इसका रिजल्ट सामने होगा-मंत्री

0

Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य नगरी में आज कार्तिक छठ मेला के दूसरे दिन खरना के पावन अवसर पर किंकर नाट्य कला मंच पर कार्तिक छठ मेला 2022 का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री सह गन्ना मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस दौरान सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह ,जिलाधिकारी सौरभ जोरेवाल , एसपी कांतेश मिश्रा उपस्थित थे । मंच का संचालन हेरम्ब मिश्रा ने किया ।प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देव में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग , देव के चारो ओर से रिंग रोड की मांग,अतिथियों के लिए अतिथि भवन,सहित राजकीय मेला की दर्जा का मांग किया गया ।वक्ताओं ने कहा कि देव के विकास के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है जिसको बनाना चाहिए और प्लान के तहत विकास किया जाना चाहिए ताकि दोनो छठ मेला में जो समस्याएं आती है उसे हमेशा के लिए समाधान किया जाना चाहिए।नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि देव की महता को देखते हुए देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए ।

विधायक ने आगे कहा कि आज हमलोग सरकार में है और हमलोगो को भगवान सूर्य ने मौका दिया है कि आज इक्कट्ठा हुए है और सरकार ने है , देव की जो भी उचित मांग है उसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए । हमलोग का आस्था और विश्वास इस मंदिर से जुड़ा हुआ है ,जब भी गांव में आपसी विवाद होता था और एक पक्ष जब झूठ बोलता था तो उसे समाज कहता था की चल 52 पोरसा के मंदिर में कसम खाने ,देव सूर्य मंदिर से हजारों नही लाखो लोगो का आस्था का केंद्र है ,आज हमलोगों का सरकार में रहना और यहां एक साथ मंच पर बैठना सब भगवान सूर्य की कृपा है ।

वहीं उद्घाटन मंच से गोह विधायक भीम सिंह ने देव में आगत अतिथियों के लिए अतिथि भवन निर्माण कराने की मांग की ।वहीं सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा की देव को राजकीय मेला का दर्जा मिले इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ।मंत्री आलोक कुमार मेहता ने देव की महता पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि देव के विकास के लिए मैं आश्वासन नही दूंगा मैं कार्य करने पर भरोसा करता हू जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होगा और अगले मेला तक इसका रिजल्ट सामने होगा ।

इस कार्यक्रम में

गोह विधायक भीम सिंह यादव,औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह,नबीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह,राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता,जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,जिला पार्षद शंकर याद वेन्दू, जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा,डीएम शौरव जोरवाल,एसपी कांतेश कुमार मिश्रा,
पूर्व जिला पार्षद चेयरमैन प्रतिनिधि जिला पार्षद अनिल यादव,प्रदेश सचिव राजद सुबोध सिंह,कार्यक्रम संचालन जिला उद्घोषक हेरम्भ मिश्रा,पंचायती राज्य प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल नेता उदय उज्वलराजद नेता सन्तोष कुमार,राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव,पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव,कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशि चौरशिया,अभाविप सदस्य पप्पू यादव उर्फ बाबा,शिक्षक रणजीत यादव,छात्र नेता चंदन पंचायत समिति सदस्य बादशाह यादव,उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *