औरंगाबाद :नवीनगर में छठ पूजा आयोजन को लेकर बैठक,व्यवस्थाओं पर चर्चा
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में पुन पुन तट स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ पूजा आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने की।बैठक में छठ पूजा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया। बैठक में मौजूद समिति के लोगो ने बताया कि छठ पूजा को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई के साथ लाइट और पंडाल की बेहतर व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई तथा घाट पर पहुचने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रशासन के साथ मिलकर पहले से पुख्ता इंतज़ाम किये जाने बारे में चर्चा हुई।
गली मुहल्लों में लाईट की व्यवस्था करने सहित गली मुहल्लों की साफ सफाई पर विचार विमर्श किया गया। वही छठ पूजा के दिन भव्य पुन पुन महाआरती वाराणशी के आचार्यो के द्वारा करने पर विचार विमर्श किया गया। वही लोगों से छठपूजा महापर्व को सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान हेमन्त कुमार,शशि कुमार,रवि कुमार,आकाश कुमार,सन्नी कुमार,अक्षय तिवारी,बिट्टू कुमार,नीलेश कुमार,रक्षया मेहता,जितेन्द्र कुमार,हंसराज कुमार,प्रेम कुमार गुप्ता,बिट्टू प्रजापति सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।