औरंगाबाद: उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी विभागों की समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन

0
IMG-20221017-WA0046

Magadh Express :औरंगाबाद जिले के उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यमसे अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त द्वारा आगामी 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य वादों की सूची 02 दिनों के भीतर विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया गया।निदेशक, पर्यटन निदेशालय, बिहार पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिला विकास शाखा प्रभारी को औरंगाबाद जिला अंतर्गत पर्यटन स्थलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित बिहार विधानसभा में लंबित आश्वासनों का कार्यान्वयन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा को दिया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा बाल सुधार गृह ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के कारण विद्युत आपूर्ति की कमी एवं लो वोल्टेज की समस्या को ठीक करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को सुरक्षित स्थान पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि सरकारी कार्यालयों के लिए वहां पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।

उप विकास आयुक्त द्वारा शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed